We Post only the Best Stuff

Jaato ne di Kurbaniya

Sandeep Kharb presented a short story / poem and requesting JATS to become united
Sandeep Kharb
भारत की रक्षा की जाटो दुश्मनों का खून बहाकर की ।
क्यों की मुस्लिम हमलावर पंजाब के रास्ते से ही भारत आते थे । जो की जाटो का घर है|
यदि जाट ना होते तो आज कर भारत और यह क्षेत्र मुस्लिम देश होता ।
जब देश की आन की बात आयी तो जाटो ने अपनी जान की बाज़ी लगा दी ।
जब देश खतरे में था जब गुरु नानक जी ने एक संगटन बनाया जिसका मतलब शिष्यों का समूह था जो बाद में सिख वीर कहलाए ।
सिखों में भी सबसे ज्यादा जट (जाट ) सिख ही है ।

जाट वीरो में तुर्को को सबक सिखाया इतिहास गवाह है जाटो की वीरता और त्याग का ....तभी तो कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहाँ हमारा ॥ ........
भारत में जाट ही एक ऐसी जाति है जो अपने नाम के साथ अपना गोत्र लिखते है क्यों की उनका हर गोत्र वीरता की एक दास्ताँ कहता है।
जाट के घर में जन्म लेकर आदमी वीर बनता जो डर जाये वो जाट नही ,जो डर गये उसका खून जाटो का नही
जबी तो कहा जाता है की जब जाट बिगड़ जाये तो भगवान भी बस में नही कर सकता है

जाटो एक कमी ही है वो है एकता नही है
जाट जाट को मारता यही है भारी खोट ||
ये सारे मिल जायें तो अजेय इनका कोट ||
इसलिए तो चौ० छोटूराम ने कहा था-
भगवान ने आज तक उस कौम की हालत नहीं बदली।
जिसने न ख्याल आया हो अपनी हालत को बदलने का।।
जाटो हालत बदलो एक हो जाओ .........


For further Articles, Keep Visiting :-
TechJatt - We Publish the Best Stuff

Follow Us on Facebook or Twitter or Add to Circles on Google + to remain updated
Support : Contact Us | Privacy Policy | Site Map
Copyright © 2013. Tech Jatt - All Rights Reserved
Site Design by Nitin Kundu Licensed to Tech Jatt
Proudly powered by Blogger